ज़िंदगी तेरे सितम ने रुला दिया, यह किस मोड़ पे आकर मैंने खुद को गवां दिया ।
दिखाए जो तेरी आँखों ने सपने मुझे, फिर अधूरी रात में ही जगा दिया ॥
मौसम बदले, दिन बदले -- फिर तूं बदला ।
मेरी वफ़ा का जैसे समां बदला ॥
'सौरव' इक शाम उसने कहा कि नाकाफ़ी है प्यार तेरा,
मेरी मुस्कराहट ने कम्बक़्त होंठों को जला दिया ॥
अब कहां साथी वो डगर है, सूनी है ज़िंदगी, अंजाना सफर है ।
मैं चलूं तेरी आस लिए, तेरी बेरुखी को अफ़साना बना लिया ॥
मोहब्बत रास न आई, बात यह नहीं के दिल में खोट था ।
बस वो गहराई मापता रहा झीलों की और समंदर की प्रतिष्ठा भुला दिया ॥
समझ ना आए कि दुआ में क्या मांगू?
वक़्त से वो नज़ाकत मांग लूँ या तुझे भुला दूँ ॥
दिखाए जो तेरी आँखों ने सपने मुझे, फिर अधूरी रात में ही जगा दिया ॥
मौसम बदले, दिन बदले -- फिर तूं बदला ।
मेरी वफ़ा का जैसे समां बदला ॥
'सौरव' इक शाम उसने कहा कि नाकाफ़ी है प्यार तेरा,
मेरी मुस्कराहट ने कम्बक़्त होंठों को जला दिया ॥
अब कहां साथी वो डगर है, सूनी है ज़िंदगी, अंजाना सफर है ।
मैं चलूं तेरी आस लिए, तेरी बेरुखी को अफ़साना बना लिया ॥
मोहब्बत रास न आई, बात यह नहीं के दिल में खोट था ।
बस वो गहराई मापता रहा झीलों की और समंदर की प्रतिष्ठा भुला दिया ॥
समझ ना आए कि दुआ में क्या मांगू?
वक़्त से वो नज़ाकत मांग लूँ या तुझे भुला दूँ ॥
No comments:
Post a Comment